Ranchi : झारखंड में सियासी फिजा तेजी से करवट ले रही है. एक ओर झामुमो आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए जनता तक अपनी पैठ बना रही है. सरकार की उपलब्धियों से जन-जन को अवगत करा रही है. वहीं बीजेपी परिवर्तन यात्रा के जरिए अपनी ताकत दिखाएगी. प्रदेश में 20 सितंबर से बीजेपी की परिवर्तन यात्रा शुरू होगी. इसका समापन दो अक्तूबर को होगा. इसकी शुरूआत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोगनाडीह से करेंगे. यात्रा के जरिए हेमंत सरकार से पांच साल का हिसाब मांगा जाएगा. यह परिवर्तन यात्रा छह सांगठनिक प्रमंडलों में होगी. जो सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. परिवर्तन यात्रा में भाजपा के 50 टॉप लीडर होंगे शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें –राजस्थान : हाईवे बनाने में 1900 करोड़ खर्च, टोल प्लाजा ने आठ हजार करोड़ वसूले… गडकरी ने दिया जवाब
बीजेपी के टॉप लीडर करेंगे शिरकत
इस परिवर्तन यात्रा में बीजेपी के टॉप लीडर शिरकत करेंगे. इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शिरकत करेंगी.
कौन कब आएंगे झारखंड
20 सितंबर को अमित शाह आएंगे झारखंड
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 22 सितबंर को झारखंड आएंगे
23 सितंबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी झारखंड आएंगी
28 सितंबर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 21 सितंबर को झारखंड आएंगे
24 सितंबर को मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव आएंगे
24 सितंबर को छत्तीसगढ़ के सीएंम विष्णुदेव साय आएंगे.
इसे भी पढ़ें –झारखंड हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की जल्द नियुक्ति को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर