- धर्मपाल सिंह, प्रदीप वर्मा, सुनील सिंह, गणेश मिश्रा समेत कई नेता लगातार कर रहे सांगठनिक बैठक
- यूपी में मोदी-योगी की जोड़ी ने किया विकास, डबल इंजन की सरकार को लेकर जनता उत्साहित- रघुवर
Ranchi: उत्तर प्रदेश के आखिर दो चरणों के विधानसभा चुनाव में झारखंड के राजनेताओं ने ताकत झोंक दी है. झारखंड से स्टार प्रचारक यूपी पहुंच रहे हैं। पूर्व सीएम रघुवर दास और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे यूपी में चुनाव प्रचार और जनसंपर्क अभियान में शामिल हो रहे हैं. वहीं एक-दो दिन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी यूपी जाएंगे. रघुवर दास ने शनिवार को आलापुर विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेणी राम के लिए मदौनिया बाजार में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि मतदाताओं में डबल इंजन सरकार को लेकर काफी उत्साह है. मोदी-योगी की जोड़ी ने प्रदेश में जो कार्य किए हैं, उससे जनता काफी खुश है. वहीं 25 फरवरी को उन्होंने जलालपुर के नवादा मंडल में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि परिवारवाद का समर्थन करनेवाले दल अपने परिवार का ही भला करते हैं, जबकि राष्ट्रवादी दल देश और आम लोगों की चिंता करते हैं.
इसे भी पढ़ें-यूक्रेन में फंसे हैं हजारीबाग के तुषार, सरकार से मदद की गुहार

मुगरा बादशाहपुर में निशिकांत ने किया चुनाव प्रचार
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को मुगरा बादशाहपुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि मोदी की लहर योगी के लिए आंधी का रुप ले रहा है. वहीं 25 फरवरी को उन्होंने फूलपुर की सांसद केसरी देवी पटेल के साथ जनसभा किया. शुक्रवार को उन्होंने प्रयागराज पश्चिम विधानसभा क्ष्त्र में आयोजित प्रबुद्ध जनों के सम्मेलन में भी हिस्सा लिया.
धर्मपाल और प्रदीप वर्मा लगातार कर रहे सांगठनिक बैठक
झारखंड बीजेपी के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह दो महीने से अधिक समय से यूपी में कैंप कर रहे हैं. वे लगातार कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन को बूथ लेबल तक मजबूत करने के लिए पसीना बहा रहे हैं. वहीं चतरा सांसद सुनील सिंह भी यूपी में कैंप कर रहे हैं. प्रबुद्ध लोगों के सम्मेलन और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के साथ-साथ चुनाव प्रचार और जनसभाओं के विधि-व्यवस्था को देख रहे हैं. झारखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा भी यूपी में हैं. शनिवार को उन्होंने चंदौली जिले के नौगढ़ मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव की रणनीति बनाई. उधर भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही झारखंड सीमा से सटे यूपी के जिलों में जनसंपर्क और सभा कर रहे हैं. घोरावल, राबर्ट्सगंज, दुद्धी, ओबरा, सोनभद्र समेत अन्य इलाकों में उनका दौरा जारी है.
[wpse_comments_template]