Dhanbad : धनबाद जिला कांग्रेस व्यापार एवं उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक शुक्रवार 25 मार्च को बैंक मोड़ में हुई. इसमें धनबाद जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा व प्रदेश सचिव श्रीराम चौरसिया मौजूद थे. बैठक में प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया के नेतृत्व में गठित कमेटी का विस्तार किया गया. ओमप्रकाश, असलम अयूब व डॉ. अनिल कुमार वर्णवाल उपाध्यक्ष, जीतेंद्र अग्रवाल महामंत्री व गोविंद वर्णवाल कोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए. मंत्री के रूप में राजीव रंजन कुमार, शाहिद परवेज, अनूप गार्डी, गौरव गर्ग को जिम्मेदारी दी गई. कार्यकारिणी सदस्यों में एलके मनोज चंदवासिया, मनीष सिंह चावड़ा, सुभाष अग्रवाल, उत्तम कुमार गुप्ता, उदय ठाकुर, रवींद्र वर्मा व जोगिंदर सिंह खनूजा शामिल हैं.
बैठक में धनबाद जिले के संभी प्रखंडों में कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ की कमेटी गठित करने व व्यापारियों की समस्याओं को सरकारी स्तर पर सुलझाने में सहयोग का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही जिले में उद्योग एवं व्यापार मेला का जल्द आयोजन करने पर सहमति बनी. सदस्यों ने जनता मार्केट को सील होने से रोकने व व्यवसायियों को दुकान आवंटित करने के लिए धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता के आभार जताया.
यह भी पढ़ें : धनबाद : छात्र अश्मित का शव पहुंचते ही मातम में डूबा सिंदरी
Leave a Reply