Ranchi: जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने छठ महापर्व श्रद्धा के साथ घरों में मनाने के लिए राज्य की जनता के प्रति अभार प्रकट किया है. छठ के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी विधायक सीपी सिंह और नवीन जयसवाल पर जमकर बरसे.
केंद्र के कोरोना गाइडलाइन के तहत राज्य सरकार ने जारी किया था दिशा-निर्देश
इसे पढ़ें – अनुच्छेद 370 और 35ए पर “गुपकार” गठबंधन के नेताओं के बयान राष्ट्र के खिलाफ – दीपक प्रकाश
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा की केन्द्र सरकार के कोविड गाइडलाइन के तहत राज्य सरकार ने निर्देश जारी किया था. जनभावना को ध्यान रखते हुए सरकार ने उसमें कुछ संशोधन भी किया. साथ ही अपील की थी की घरो में रह कर समाजिक दूरी बनाते हुए श्रद्धा के साथ छठ महापर्व मनाएं. इस अपील को देखते हुए छठ घाटों पर भीड़ कम देखी गई. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की छठ के नाम पर राजनीति करने वाले रांची और हटिया विधायक भी घर में ही छठ महापर्व मनाया. आखिरकार कोरोना काल में धार्मिक भावना को भड़काने वाले लोग जो राज्य को महामरी में ढकेलने की साजिश कर रहे थे उनके मनसूबे पर पानी फिर गया. सुप्रियो ने पूछा की बीजेपी विधायक अपना चेहरा कहां दिखाएंगे.
बीजेपी राज्य में धार्मिक भावना को बिगाड़ने में है लगी- सुप्रियो
सुप्रियो भट्टाचार्य ने आगे कहा की जब छठ के नाम पर माहौल नहीं बिगाड़ पाए तब फिर से सीएए और धारा 370 पर बीजेपी नेता डफली बजाने लगे .बीजेपी नेताओं के द्वारा राज्य में धार्मिक भवना को भड़काने का साजिश रची जा रही है. जब छठ महापर्व को लेकर उनकी मंशा पूरी नही हुई तब फिर से सीएए और धारा 370 डफली बजाने लगे है. सुप्रियो ने कहा की सीएम की अपील पर नापाक इरादे वाले लोगों को शिकस्त मिली है.
इसे पढ़ें – ड्रग्स कनेक्शनः कॉमेडियन भारती सिंह को NCB ने किया गिरफ्तार
सुप्रियो ने चुटकी लेते हुए कहा की बीजेपी विपक्ष का नेता नहीं चुन सकी
सुप्रियो ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की रविवार को विधानसभा का स्थापना दिवस है. लेकिन प्रतिपक्ष का कोई नेता बीजेपी अब तक चुन नही सकी है. जब पिछली बार 37 सीटें जीती थी तो एक “छतीसगढ़िया” को नेता बना दिया. अब जब 25 विधायक हैं तो आयातित कर नेता बनाने का प्रयास कर रहे हैं. जो खुद ही 10वीं अनुसूची में फंसे है. बीजेपी पर हमलावर होते हुए सुप्रियो ने आगे कहा की संसदीय इतिहास में भारतीय जनता पार्टी के कारण संवैधानिक दाग लगा है.