Ranchi: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) का रांची जिले में सुचारु रुप से क्रियान्वयन को लेकर डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बताया गया कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (जेएमएमएसवाई) का लाभ देने के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जायेगा. 3 से 10 अगस्त तक शिविर का आयोजन किया जायेगा. योजना के त्रुटिरहित क्रियान्वयन को लेकर डीसी ने जिले के सभी बीडीओ, सीओ, कांके, शहर, अरगोड़ा, हेहल, बड़ागांई, नामकुम, नगड़ी एवं बुण्डू, प्रशासक, बुण्डू नगर पंचायत, बुण्डू, सभी बाल, विकास परियोजना पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. योजना के सफल कार्यान्वयन के लिए 3 अगस्त को सभी केन्द्रों पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में इस योजना का शुभारम्भ करने का निर्देश दिया गया है.
निःशुल्क मिलेगा फॉर्म
योजना के क्रियान्वयन के लिए आवेदन पत्र निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा. डीसी द्वारा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, शहरी क्षेत्र में अंचल अधिकारी के पर्यवेक्षण/निगरानी में आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम निःशुल्क फॉर्म वितरण सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है. शहरी क्षेत्र में जिस क्षेत्र में आंगनबाड़ी केन्द्र कार्यरत नहीं है, वैसे क्षेत्र में संबंधित अंचल अधिकारी/नगर निकाय के पदाधिकारी को अपने-अपने कर्मियों की प्रतिनियुक्ति यथासंभव वार्डवार करते हुए वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है. फॉर्म विभागीय वेबसाइट jharkhand.gov/wcd से भी डाउनलोड किया जा सकता है.
कैंप में व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश
डीसी द्वारा शिविर में क्राउड मैनेजमेंट पर संबंधित अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के साथ पंचायत भवनों में जेनरेटर, पेयजल, इंटरनेट, शेड की व्यवस्था, शौचालय आदि की सुविधा सुनिश्चित करने को कहा गया है. योजना के लाभ के लिए प्रत्येक आवेदिका के बैंक खाते का आधार सीडिंग कराना आवश्यक है, ताकि आर्थिक सहायता राशि के भुगतान में कोई बाधा न हो. उपायुक्त द्वारा प्रत्येक शिविर में कम-से-कम एक बैंक के प्रतिनिधि/बैंकों के प्रतिनिधि आधार सीडिंग फॉर्म के साथ उपलब्ध रहे, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है. डीसी द्वारा जिले के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, शहरी क्षेत्र के अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, रांची, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को योजना के सघन एवं व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए निदेशित किया गया है.
इसे भी पढ़ें – धर्मांतरण विरोधी कानून को लेकर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप
Leave a Reply