Ranchi: सेकेंड जेपीएससी घोटाला मामले में मंगलवार को आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप प्रसाद समेत कई आरोपी सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश हुए. इसके अलावा गोपाल प्रसाद सिंह, शांति देवी, राधा गोविंद नागेश और एलिश ऊषा रानी, सोहन राम, बटेश्वर पंडित ने भी अदालत में हाजिरी लगाई.
इसे भी पढ़ें –10 साल में 1.85 लाख उद्योगों को मिला क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, 20,892 आवेदन रिजेक्ट, 5889 पेडिंग
आरोपियों पर गिरफ्तारी की तलवार
सीबीआई ने अपनी जांच में पाया कि तत्कालीन जेपीएससी सदस्यों और कोऑर्डिनेटरों ने मिलकर 12 अभ्यर्थियों के नंबर बढ़ाए थे. इसके अलावा कई अभ्यर्थियों की कॉपियों में कांटछांट कर नंबर बढ़ाए गए थे. अब आरोपियों को समन जारी किया गया है, जिसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू हो सकती है. कई आरोपियों ने अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की है.
क्या है पूरा मामला
सेकेंड जेपीएससी घोटाला मामले में सीबीआई ने 64 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. इनमें से कई आरोपी वर्तमान में बड़े पदों पर हैं और प्रमोशन पाकर जिला संभाल रहे हैं. सीबीआई की जांच में पता चला है कि गुजरात स्थित फोरेंसिक लैब में कॉपियों की जांच कराई गई थी, जिसमें बड़े पैमाने पर धांधली का पता चला था.
इसे भी पढ़ें –रोहिणी का नीतीश पर तीखा तंज, बोलीं-चाचा जी को BJP ने मंदिर का घंटा बना दिया, जो मन आये बजा दे