Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 का आयोजन 21 व 22 सितंबर को तय है. इसे लेकर परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि परीक्षा के प्रवेश पत्र 17 सितंबर से आयोग की वेबसाईट से डाउनलोड किये जा सकते हैं.
28 जनवरी को परीक्षा झारखंड के विभिन्न जिलों में हुई थी, कैंसल कर दी गयी
पूर्व में जेएसएससी सचिवालय सहायक (सीजीएल) की परीक्षा इसी साल 28 जनवरी और 4 फरवरी को होनी थी. 28 जनवरी की परीक्षा झारखंड के विभिन्न जिलों में हुई थी.लेकिन बाद में यह परीक्षा कैंसल कर दी गयी और 4 फरवरी को होने वाली परीक्षा भी नहीं हुई. इससे पहले यह परीक्षा वर्ष 2023 में 16 और 17 दिसंबर को होनी थी, लेकिन जेएसएससी ने परीक्षा स्थगित कर दी थी.