Dhanbad : धनबाद जज उत्तम आनंद की मौत मामले की जांच सीबीआई कर रही है. इस मामले में गिरफ्तार ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके सहयोगी राहुल वर्मा को सीबीआई ने एक फिर रिमांड पर लिया है. कोर्ट के आदेश पर मंगलवार की देर शाम सीबीआई क्राइम ब्रांच दिल्ली की टीम ने दोनों को छह दिनों की रिमांड पर लिया है. सीबीआई ने एसडीजेएम अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत में आवेदन देकर दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए 10 दिनों की पुलिस रिमांड की अनुमति मांगी थी. मंगलवार को अर्जी पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने छह दिनों की रिमांड अवधि मंजूर की.
जिसके बाद मंगलवार की ही देर शाम सीबीआई की टीम दोनों आरोपियों को लेकर धनबाद जेल से सिंफर सत्कार गेस्ट हाउस रवाना हो गयी.
इससे पहले जज हत्या मामले में सीबीआई नई दिल्ली स्थित विशेष अपराध शाखा ने दो और प्राथमिकियां दर्ज की थीं. सीबीआई ने एक प्राथमिकी ऑटो चोरी के मामले में दर्ज की थी, जिस ऑटो से जज उत्तम आनंद की हत्या की घटना को अंजाम देने का आरोप है. वहीं सीबीआई ने दूसरी प्राथमिकी मोबाइल चोरी के मामले में दर्ज की है. जो इस केस में गिरफ्तार ऑटो चालक के सहयोगी राहुल कुमार वर्मा के पास से बरामद हुई थी और वो मोबाइल चोरी का निकला था.
इसे भी पढ़ें – झारखंड के IPS अफसरों- राजेश कुमार की अर्थी को कंधा देने का साहस कहां से आया आपमें, श्रद्धांजलि देते वक्त हाथ नहीं कांपे
रणधीर वर्मा चौक के पास ऑटो ने मारी थी टक्कर
यहां दें कि धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश 8 उत्तम आनंद की बुधवार को मृत्यु हो गई है. रोज की तरह वे मॉर्निंग वॉक करने अपने आवास से गल्फ ग्रांउड जा रहे थे. इसी दौरान रणधीर वर्मा चौक के आगे जज कॉलोनी मोड पर एक ऑटो ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी दी.जिसके बाद तुरंत उन्हें SNMCH ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर धनबाद के प्रधान जिला न्यायधीश और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी समेत जिले के तमाम न्यायिक न्यायिक पदाधिकारी एसएनएमसीएच पहुंचे.
इसे भी पढ़ें – चुनावी सरगर्मी के बीच कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी, मोहन भागवत से पूछा, रामराज के बारे में क्या खयाल है?
[wpse_comments_template]