Jamshedpur : झामुमो विधायक मंगल कालिंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जांच रिपोर्ट में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस संबंध में संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि सोमवार को देर शाम कार्यक्रम से लौटने के बाद अचानक ठंड महसूस हुई. उन्होंने इसे मौसम का असर समझा. मंगलवार शाम को बर्मामाइंस में कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होना था, लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वे कार्यक्रम में नहीं गए. उन्होंने जांच करवाई तो कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. इसके बाद विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वे कोरोना जांच करवा लें.
विधायक कई कार्यक्रमों में हुए थे शामिल
विधायक मंगल कालिंदी शुक्रवार को आइसोलेट हो गए हैं. विधायक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर झामुमो कार्यकर्ताओं समेत उनके सम्पर्क में आने वाले अन्य लोगों में दहशत है. विधायक लगातार कई कार्यक्रमों में बतौर अतिथि शामिल हुए थे. कार्यक्रमों में कई कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोग भी उनके संपर्क में आए थे. उल्लेखनीय है कि जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. 4 जनवरी को 402 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे जो 6 जनवरी को बढ़ कर 758 हो गया. यह खतरे का संकेत है. जिला प्रशासन द्वारा बाजार में मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं फुटपाथ बाजार पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया गया है.
[wpse_comments_template]