Ranchi: भाजपा में शामिल होने के बाद बाबूलाल मरांडी की परेशानियां कम नहीं होती दिखायी दे रही है. स्पीकर रविंद्र नाथ महतो ने बाबूलाल मरांडी सहित प्रदीप यादव व बंधु तिर्की पर दलबदल करने का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. मालूम हो कि झारखंड विकास मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चुनाव जीतकर अपनी पार्टी का विलय भाजपा में कर लिया था जबकि प्रदीप यादव व बंधु तिर्की कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे.
23 नवंबर तक रखना होगा पक्ष
तीनों विधायकों को अपना पक्ष रखने के लिए 23 नवंबर के दिन के 12:00 बजे तक का समय दिया गया है. स्पीकर द्वारा भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि विधायक से अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रख सकते हैं.
फिर फंसा बाबूलाल के नेता प्रतिपक्ष बनने का पेंच
स्पीकर श्री महतो द्वारा मामला दर्ज किए जाने के बाद बाबूलाल मरांडी का नेता प्रतिपक्ष बनने का पेंच एक बार फिर फंस गया है. स्पीकर ने अब बाबूलाल मरांडी के भाजपा में जाने को दलबदल का मामला माना है, और सुनवाई का फैसला किया है. ऐसे में बाबूलाल मरांडी की नेता प्रतिपक्ष बनने की राह आसान नहीं होने वाली है.
दो तिहाई से ज्यादा कार्यसमिति के सदस्यों की थी मोहर- बाबूलाल
पूर्व सीएम और झारखंड विकास मोर्चा के अध्यक्ष रहे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि दो तिहाई से ज्यादा कार्यसमिति के सदस्यों की मुहर के बाद ही झारखंड विकास मोर्चा का भाजपा में विलय हुआ है, और इसे चुनाव आयोग ने भी मान्यता दी साथ ही राज्यसभा चुनाव में भाजपा का ही वोटर माना है.
दो तिहाई विधायक कांग्रेस में हुए थे शामिल- बंधु तिर्की
झाविमो के भाजपा में विलय होने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए बंधु तिर्की ने कहा कि दो तिहाई विधायक कांग्रेस में शामिल हुए थे. संख्या बल के आधार पर दसवीं अनुसूची का मामला नहीं बनता कांग्रेस विलय विधि समाप्त हुआ है.