Lagatardesk : ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ 25 साल बाद थिएटर में री-रिलीज होने जा रही है. एक्टर ने अपने इंस्टा स्टोरी पर फिल्म की झलक शेयर करते हुये. कैप्शन में लिखा .’हम कहो ना प्यार है कि री लॉन्चिंग करने जा रहे हैं. ये फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में री-रीलिज होगी.
बता दें कि ‘कहो ना प्यार है’ 14 जनवरी 2000 में रिलीज हुई थी .इस फिल्म को राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था. और यशराज फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया था. तो वहीं रोहित और सोनिया की इस लव स्टोरी को लोगों ने खूब पसंद किया था. जो एक बार फिर थिएटर्स में अपना जादू बिखेरने के लिए तैयार हैं.
ऋतिक रोशन ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर की
फिल्म की री-रिलीज के बारे में बात करते हुए ऋतिक रोशन ने अपनी एक्साइटमेंट शेयर करते हुए लिखा, फिल्म इडस्ट्री में मेरे 25 साल शानदार बनाने के लिए धन्यवाद. कहो ना प्यार है के प्रीमियर का आयोजन करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद, 10 जनवरी को आप सभी से मिलूंगा.