Purnia: पूर्णिया के रुपौली विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को होनेवाले उपचुनाव के लिए जदयू ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. जदयू ने कलाधर प्रसाद मंडल को रुपौली उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. लोकसभा चुनाव खत्म होने के साथ ही अब बिहार में रुपौली विधानसभा सीट पर रोमांचक मुकाबला होगा. बता दें कि रुपौली सीट से जदयू के टिकट से बीमा भारती 2020 में चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंची थी. लेकिन इस लोकसभा चुनाव में वो जदयू छोड़ राजद में शामिल हो गई. राजद ने उन्हें पूर्णिया सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया था. इसे लेकर बीमा भारती ने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया था.
चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, रुपौली उपचुनाव के लिए 14 जून से 21 जून तक नामांकन की तिथि है. 24 जून को स्क्रूटनी और 26 जून को नाम वापसी की तिथि है. वहीं 10 जुलाई को मतदान यानी उपचुनाव होगा, जबकि 13 जुलाई को मतगणना होना है. जदयू ने तो उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. अब महागठबंधन से उम्मीदवार होना तय है. यहां से कांग्रेस या राजद का उम्मीदवार हो सकता है. पूर्णिया लोकसभा सीट से पप्पू यादव निर्दलीय जीत कर संसद पहुंचे हैं. वो कांग्रेस के साथ हैं. इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उतारने की बात कह चुके हैं. इस पर राजद ने प्रतिक्रिया दी है कि इस पर हाईकमान फैसला लेगा, लेकिन सवाल उठ रहा है कि क्या बीमा भारती यहां से महागठबंधन की उम्मीदवार होंगी? या किसी और को बनाया जाएगा?
इसे भी पढ़ें – Adityapur : अवैध बालू लदा तीन हाइवा जब्त, चालक फरार
Leave a Reply