Girish Malviya
कंगना रनौत और शूटर वर्तिका सिंह में ज्यादा फर्क नहीं है.कंगना कभी न कभी वर्तिका सिंह रही है और वर्तिका में भी कंगना रनौत बनने की पूरी संभावना है. कमाल की बात है कि दोनों ही राजपूत है और भक्त दोनों को ही हिन्दू शेरनी की उपमा दे रहे थे.
बहुत से लोग जानना चाहेंगे कि ये वर्तिका सिंह कौन है ! वर्तिका सिंह उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रायचंद्रपुर गांव की रहने वाली हैं. दिल्ली के छोटे से कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष थी और सिंगापुर में जाकर किसी शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर अंतराष्ट्रीय शूटर होने का तमगा अपने पर जड़वा चुकी है.
वर्तिका सिंह एक महत्वाकांक्षी लड़की है. जो सेलेब्रिटी स्टेटस पाने के लिये हर तरीके अपना रही है. फिलहाल वो इसलिए चर्चा में है कि उसने केंद्रीय महिला आयोग में सदस्य बने के लिए मंत्रालय में संपर्क किया था. जहां स्मृति ईरानी के सचिव ने उनसे रुपयों की मांग की. वर्तिका का दावा है कि उसके पास सचिव व अन्य लोगों की रिकॉर्डिंग है.
अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह अक्सर विवादों को लेकर चर्चा में रहती हैं. वर्ष 2018 में वर्तिका सिंह ने एक डॉक्टर पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया था. वर्तिका सिंह का कहना था कि वे अपने भाई के साथ बाइक से कहीं जा रही थीं. इस बीच पीजीआई के एक डॉक्टर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. इसके लिए वह PMO तक पहुंच गई और जी न्यूज जैसी वेबसाइट ने उनकी इस स्टोरी को खूब चलाया. हालांकि स्मृति ईरानी पर जब वर्तिका ने आरोप लगाए तो इससे पहले अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने उनके खिलाफ हमला करने का केस दर्ज कराया था. तब वह बीजेपी आईटी सेल की आंखों का तारा बनी हुई थी. उस वक्त सोशल मीडिया पर जो उनके लिए जो विभिन्न पेज पर पोस्ट लिखी जा रही थी उसे एक बार आप जरूर पढ़िए. अब पेज का नाम भी बदल दिया गया है. अब यह पेज बेरोजगार किसानों का हो गया है. यह बीजेपी से जुड़े आईटी सेल की मोडस ऑपरेंडी है.
यह साल भर पहले की बात है तब वर्तिका लड़कियों का रोल मॉडल बतलायी जा रही थी. लेकिन आज स्मृति ईरानी पर वह आरोप लगा रही है तो उन्हें कोई नही पूछ रहा. ठीक यही भाषा बीजेपी से जुड़ी आईटी सेल द्वारा कुछ समय पहले कंगना रनौत के लिए प्रयोग में लायी जा रही थी.
कंगना रनौत भी अपने कैरियर में ऐसे ही आरोप-प्रत्यारोप लगा कर आगे बढ़ी है और आज वह कट्टर भक्तों की बड़ी रोल मॉडल बन चुकी है.
इसे भी पढ़ें –ममता बनर्जी बोलीं, मोदी किसानों को गुमराह कर रहे हैं, पश्चिम बंगाल की मदद के लिए कुछ नहीं किया