Search

Social Media पर वायरल हो रही है kangna की मां की फोटो

LagatarDesk: बॉलीवुड क्वीन Kangna Ranaut ने अपनी मां की एक तस्वीर social media पर शेयर की है. इस फोटो को देखकर कंगना खुद को हंसने से नहीं रोक पायीं. ठंड की वजह से Kangna Ranaut की मां ने घर के बाहर धूप में बैठकर खाना बनाने का निर्णय लिया. इसे भी पढ़ें: बोकारो">https://lagatar.in/lalu-yadavs-lung-infection-daughter-misa-bharti-rims-hrct-investigation/19920/">बोकारो

में मतदाता जागरूकता रथ की शुरुआत, 30 हजार नये मतदाता जुड़े [caption id="attachment_6388" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/11/kangna3.jpg"

alt="" width="600" height="400" />
Kangna की मां ने हवन कुंड को बनाया अंगीठी[/caption]

Kangna की मां ने हवन कुंड को बनाया अंगीठी

इसके लिए Kangna की मां ने घर के आंगन में अंगीठी के साथ जो किचन सेटअप बनाया वो देखने में काफी इंट्रेस्टिंग है. Kangna ने ट्वीटर पर अपनी मां की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनकी मां ने हवन कुंड में आग जलाकर उसके ऊपर स्टोव का स्टैंड रखा है. और इसके ऊपर उन्होंने तवा रखा है. तवे पर मक्के की रोटियां बना रही हैं. एक्ट्रेस की मां कल्छी से उन रोटियों को पलटती नजर आ रही हैं. इसे भी पढ़ें: BiggBoss:">https://lagatar.in/biggboss-rakhi-gets-a-gift-nikki-becomes-vikass-headache/19864/">BiggBoss:

Rakhi को मिला तोहफा, Nikki बनी Vikas के सिर का दर्द तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में कंगना रनौत ने लिखा-‘मम्मी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि किचन बहुत ठंडी है. इसलिए बाहर धूप में अंगीठी में खाना बना रही हूं. मुझे यह देखने की जिज्ञासा हुई. लेकिन जब मैंने यह अंगिठी देखी तो मैं अपनी हंसी नहीं रोक पायी. देसी जुगाड़ जैसा कोई जुगाड़ नहीं है. इस रिसोर्सफुल अविष्कार के लिए मुझे अपनी मां पर गर्व है’.

अभिनेत्री इन फिल्मों में आयेंगी नजर

हाल ही में Kangna ने अपने आने वाली फिल्म ‘Dhakad’ का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो Kangna Ranaut जल्द ही फिल्म ‘Thalaivi’ में भी नजर आयेंगी. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. फिल्म में Kangna ने दिग्गज एक्ट्रेस और राजनेता Jayalalitha का किरदार निभाया है. इसके अलावा Kangna की फिल्म ‘Dhakad’ भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही हैं. इस फिल्म में वह agent Agni का किरदार निभाती नजर आयेंगी. इसे भी पढ़ें: मोबाईल">https://lagatar.in/battery-robber-gang-arrested-from-mobile-tower/19910/">मोबाईल

टावर से बैटरी चुरानेवाला गिरोह धराया, सात गिरफ्तार [caption id="attachment_19932" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/01/Thalaivi_film_poster.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> कंगना दिग्गज एक्ट्रेस और राजनेता जयाललिता के किरदार में नजर आयेंगी[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp