Latehar: बरवाडीह में सोतोकान कराटे स्टाईल ऑफ क्लासिकल मार्शल आर्ट फेडरेशन इंड़िया के द्वारा प्रखंड मुख्यालय के रेलवे क्लब में स्कूली बच्चों के लिए कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में एसकेसीएमएफआई स्टेट मुख्य प्रशिक्षक सेंसई मदन लाल के द्वारा प्रखंड में संचालित संत क्लारेट स्कूल, ग्रीनलेंड पब्लिक स्कूल, आरडी पब्लिक स्कूल समेत अन्य स्कूल से 20 छात्र छात्राओं को चयनित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर मदनलाल ने बताया कि कराटे के लिए चुने सभी छात्र-छात्राओं को बेल्ट ग्रेडिंग कार्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा. यह पूरे एक माह तक चलेगा. चयनित सभी छात्र-छात्राओं में से बेहतर प्रदर्शन करने वाले का चयन राज्य स्तर के प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. कराटे प्रशिक्षक संगीता टोपनो ने बताया कि कराटे प्रतिभागियों के आत्मरक्षा का एक बेहतर हथियार भी साबित होगा और इसे कैरियर के रूप मे भी लिया जा सकता है. मौके पर सीनियर कोच रमेश कुमार, जंग बहादुर सिंह, चंदन कुमार, नित कुमार यादव, शर्मिला कुमारी व आयुषी समेत कई शिक्षक और अभिभावक भी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –हमास नेता इस्माइल हनिया को सात किलो के रॉकेट से निशाना बनाया गया, अमेरिका ने साथ दिया : ईरान
Leave a Reply