Lagatar Desk : बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की लिस्ट में शामिल कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज डेट को मेकर्स की तरफ से चेंज कर दिया गया है. 25 जनवरी को शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ रिलीज हुई. फिल्म की कमाई उम्मीद से कहीं ज्यादा जोरदार स्पीड से बढ़ रही है. 6 दिन में ‘पठान’ इंडिया में 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. इसकी धमाकेदार कमाई का ये सिलसिला अगले कुछ दिनों तक अच्छी खासी तेजी से चलने की उम्मीद है. ‘शहजादा’ के मेकर्स ने अनाउंस किया कि वो शहजादा फिल्म को 10 फरवरी के बजाय 17 फरवरी को रिलीज करेंगे. अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में मेकर्स ने इसकी वजह ‘पठान को सम्मान’ देना बताया है.
इसे भी पढ़ें : जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का बड़ा बयान, उपेंद्र कुशवाहा अब जेडीयू में नहीं
‘भूल भुलैया 2’ की शानदार कामयाबी के बाद कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की लिस्ट में आ गए हैं. उनकी फिल्म पिछले साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक थी. ‘भूल भुलैया 2’ के बाद बेसब्री से कार्तिक की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को बड़ा तोहफा मिला, जब उनकी नयी फिल्म ‘शहजादा’ का ट्रेलर आया. ‘शहजादा’ में कार्तिक का अंदाज, उनकी पिछली फिल्मों से बहुत अलग नजर आ रहा है. करियर में पहली बार वो एक्शन करने जा रहे हैं. ‘शहजादा’ में कार्तिक के साथ कृति सेनन हैं और ट्रेलर के साथ-साथ गानों में दोनों का रोमांस जनता को बहुत पसंद आया.
इसे भी पढ़ें : फिल्म ‘थलपति 67’ में विलेन का किरदार निभाएंगे संजय दत्त, सामने आया एक्टर का लुक




