Ranchi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ओपी लाला का सोमवार को उनके पैतृक गांव कतरास में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि किया गया. अंत्येष्ठि में प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव की ओर से कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल, विधायक कुमार जयमंगल सिंह और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो शामिल हुए.
इसे पढ़ें-एयरफोर्स में नौकरी का सुनहरा अवसर, रैली बहाली में शामिल हो सकते हैं झारखंड के स्टूडेंट्स
कृषि मंत्री सोमवार की सुबह प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओपी लाला के कतरास स्थित पैतृक गांव पहुंचे और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित करने के साथ अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए. उन्होंने अंतिम यात्रा में ओपी लाला को परिजनों के साथ मिलकर कंधा भी दिया.
इसे पढ़ें-आइस बकेट चैलेंज शुरू करने वाले पेट्रिक क्विन का 37 की उम्र में निधन
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा की ओपी लाला का जाना कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है, उन्होंने करीब पांच दशक तक के सक्रिय राजनीति में रहकर क्षेत्र के लोगों के लिए जो काम किया, वह हमेशा याद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि लगातार तीन बार बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होना उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है. इसके अलावा इंटक के माध्यम से उन्होंने श्रमिकों के हित में जो उल्लेखनीय काम किया, उसे लोग कभी भूल नहीं सकते है.