Ujjain : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज शनिवार सुबह उज्जैन (मध्यप्रदेश) स्थित महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किये और विधि-विधान से पूजा अर्चना की. राज्यपाल ने भगवान को भोग लगाया और आरती उतारी फिर खुद को टीका लगाया.
खबरों के अनुसार राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान शुक्रवार देर रात विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे थे. रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह वह महाकाल मंदिर में पहुंचे. उन्होंने कोविड गाइड लाइन का पालन किया. बैरिकेड्स के पीछे से आरिफ़ मोहम्मद खान ने पुजारी द्वारा विधि विधान से पूजन और अभिषेक कराया और दर्शन किये.
इसे भी पढ़ें : वाराणसी के गंगा घाटों पर पोस्टर, गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित, विहिप और बजरंग दल ने कहा, हमने नहीं लगाये
आरिफ मोहम्मद खान ने बाबा महाकाल की आरती उतारी
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बाबा महाकाल को भोग लगाया और आरती उतारी. साथ ही टीका लगाकर आशीर्वाद लिया. राज्यपाल ने महाकाल से देश का कल्याण, विकास और प्रगति के लिए कामना की. जानकारी के अनुसार राज्यपाल ने भोलेनाथ से विश्व को कोरोना संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना की.
महाकाल के दर्शन और पूजा करने के बाद जब पत्रकारों ने राज्यपाल से पूछा कि आपने बाबा भोलेनाथ से क्या मांगा? तो महामहिम का जवाब था कि उनसे क्या मांगना वह तो सब जानते हैं. फिर मैंने देश के कल्याण, विकास और प्रगति मांगी. कहा कि देश इस समय बहुत बड़े संकट से जूझ रहा है उसे बाहर निकालने के लिए महाकाल से आशीर्वाद मांगा है.
इसे भी पढ़ें : दोपहर 3.30 बजे Election Commission की प्रेस कॉन्फ्रेंस, यूपी सहित पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का होगा एलान
मंदिर में प्रवेश का समय सुबह 6 से रात 9 बजे तक निर्धारित है
पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए महाकाल मंदिर पहुंच रहे भक्त. जिसमें कई वीआइपी भी शामिल हैं. खबरों के अनुसार गुरुवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप और हवनात्मक अनुष्ठान किया था. इसी क्रम में शुक्रवार को केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते भी महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया. बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर में प्रवेश का समय सुबह 6 से रात 9 बजे तक निर्धारित है. यह भी बता दें कि गर्भगृह और नंदीहाल में प्रवेश प्रतिबंधित है.
[wpse_comments_template]