Kharsawan : यूनियनों की दो दिवसीय हड़ताल के दूसरे दिन मंगलवार को भी सरायकेला-खरसावां जिला में एसबीआई को छोड़ कर अन्य सभी बैंक और डाकघर बंद रहे. लगातार दो दिन तक लेन-देन पूरी तरह से ठप रहने के कारण करोड़ों रुपए का कारोबार प्रभावित हुआ. बैंक और डाकघर के कर्मचारियों के हड़ताल में रहने पर बैंक और डाकघरों में कामकाज पूरी तरह से ठप है. हड़ताल के दूसरे दिन कई एटीएम में पैसा खत्म होने से एटीएम भी बंद रहे. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : सुपारी देकर की गयी थी देबू दास की हत्या, पोटका और पटमदा का रहने वाला है दोनों शूटर
26 मार्च को माह का अंतिम शनिवार व 27 मार्च रविवार होने के कारण बैंक दो दिन पहले से ही बंद है. ऐसे में लगातार चार दिनों तक बैंकों के बंद रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. हड़ताल से दो दिन बचत बैंक, रजिस्टर्ड पत्र, स्पीड पोस्ट सहित सभी प्रकार के पत्रों की बुकिंग, डाक वितरण कार्य, डाक टिकट व डाक सामग्री विक्रय संबंधी कार्य बाधित है. प्रमुख मांगों में निजीकरण बंद करने, पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने, 5 लाख का ग्रेच्युटी देने, जीडीएस को सिविल सर्वेंट घोषित करने समेत अन्य मांगें शामिल हैं
[wpdiscuz-feedback id=”opcpdpo45h” question=”Please leave a feedback on this” opened=”1″][/wpdiscuz-feedback]