Kharsawan : आदिवासी व्यॉयेज क्लब के तत्वावधान में खरसावां विस क्षेत्र के खूंटपानी के पुरूनिया फुटबॉल मैदान में पांच दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन किया गया. फुटबॉल महाकुंभ में पुरुष व महिला वर्ग के अलावे 40 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के लिये भी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. सफल टीमों में करीब साढ़े तीन लाख रुपये के नगदी पुरस्कार का वितरण किया गया. समापन समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की धर्म पत्नी सह तीरंदाजी संघ की जिलाध्यक्ष मीरा मुंडा, भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश माहली, पूर्व विधायक मंगल सोय, प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो आदि ने टीमों में पुरस्कार वितरण किया. पुरुष वर्ग में फाइनल मैच दुबराज एफसी व सोलिन सोकर क्लब के बीच खेला गया, जिसमें दुबराज एफसी की टीम एक गोल से विजेता रही. पुरुष वर्ग के विजेता टीम दुबराज एफसी को एक लाख, उपविजेता सोलिन सोकर क्लब की टीम को 70 हजार रुपए, तीसरा स्थान पर रहे रांगा स्पोर्टिंग धोलाडी को 40 हजार रुपये दे कर पुरस्कृत किया गया. साथ ही चौथे स्थान पर रहे एसकेएस क्लब, पांचवें स्थान पर रहे डोंबरो व छठे स्थान पर रहे गोइलकेरा की टीम को 20-20 हजार रुपये के नगदी राशि देकर पुरस्कृत किया गया. फुटबॉल महाकुंभ के महिला वर्ग में आशिना एंड आनंदी फुटबॉल क्लब को हरा कर जोजोबेड़ा फुटबॉल क्लब विजेता बना. विजेता जोजोबेड़ा क्लब को 15 हजार, उप विजेता आशिना एंड आनंदी फुटबॉल क्लब को 10 हजार व तीसरे स्थान पर रहे केरा की टीम को छह हजार रुपये के नगदी राशि से पुरस्कृत किया गया. इसी तरह ही वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों के प्रतियोगिता में विजेता सोना फुटबॉल क्लब को 20 हजार, उप विजेता टेनशन एंड रोमांटिक क्लब को 15 हजार तथा तीसरे स्थान पर रहे अचु फुटबॉल क्लब को 10 हजार रुपये दे कर पुरस्कृत किया गया.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : सिंहभूम कॉलेज में मना एनसीसी दिवस, सेना में चयनित कैडटों को किया गया सम्मानित
खेल के क्षेत्र में करियर बनाये : मीरा मुंडा
पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंची मीरा मुंडा ने कहा कि खेल के क्षेत्र में कोल्हान काफी आगे है. फुटबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स समेत कई खेलों में यहां प्रतिभाओं ने अपनी कामयाबी का लौहा मनवाया है. उन्होंने खिलाड़ियों से खेल के क्षेत्र में करियर बनाने की अपील की. गणेश माहली ने खिलाड़ियों को निजी स्तर से हर संभव सहयोग करने का भरोसा देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिलता है. उन्होंने खिलाड़ियों के लिये हमेशा उपलब्ध रहने की बात कही. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य रुप से खरसावां की जिप सदस्या सावित्री बानरा, भोया पंचायत के मुखिया राकेश बांसिंह, दोपाई मुखिया धर्मेन्द्र बोदरा, कमिटी के अध्यक्ष सतीश होनहागा, आयोजन समिति के संरक्षक सिर्धार्थ होनहागा, सुदामा हाईबुरु, सुशीला पुरती, मालती बोदरा, कुंवर सिंह बानरा, रामनाथ महतो, कोकिल केसरी, प्रदीप सिंहदेव, विश्वजीत प्रधान, सतीश होनहागा, शालू प्रधान होनहागा समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.




