LagatarDesk : किंग खान की फिल्म ‘जवान’ सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है. सिर्फ 4 दिन में ही ‘जवान’ ने 285 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. केवल रविवार को शाहरुख खान की फिल्म ने 80 से 82 करोड़ का नेट कलेक्शन कर डाला. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ओपनिंग की थी. हालांकि शुक्रवार को फिल्म की कमाई थोड़ी धीमी हो गयी थी. दूसरे दिन जवान ने बॉक्स ऑफिस पर 53 करोड़ का कलेक्शन किया. फिर तीसरे दिन शनिवार को तगड़े जंप के साथ फिल्म ने 78 करोड़ की कमाई कर ली. रविवार की ऐतिहासिक कमाई के बाद ‘जवान’ का नेट इंडिया कलेक्शन 285 करोड़ रुपये से पार पहुंच गया. जवान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 384 करोड़ के पार पहुंच गया है. (पढ़ें, तमिलनाडु : लॉरी ने खड़ी वैन को मारी टक्कर, सड़क पर बैठे सात लोगों की मौत)
‘पठान’ और ‘गदर 2’ से भी आगे निकल गयी फिल्म
शाहरुख ने इस साल की शुरुआत में ‘पठान’ से बॉलीवुड में वापसी की थी. फिल्म ने पांच दिनों में 250 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 6 दिनों में 250 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी. लेकिन अब ‘जवान’ इन दोनों से आगे निकल गयी है. किंग खान की फिल्म ‘जवान’ भी एक के बाद एक सभी फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है. यह फिल्म भारत में ही नहीं, बल्कि इंटरनेशनल मार्किट में भी धमाल मचा रहा है. केवल रविवार को शाहरुख खान की फिल्म ने 80 से 82 करोड़ का नेट कलेक्शन कर डाला. इस तरह फिल्म ने रविवार के दिन कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्मों ‘पठान’ और ‘गदर 2’ को भी पीछे छोड़ दिया. किसी भी बॉलीवुड फिल्म ने पहली बार एक ही दिन में इतनी कमाई देखी है.
इसे भी पढ़ें : पलामू : ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, आधा घंटा बाधित रहा आवागमन