Kiriburu (Shailesh Singh) : 17 सितम्बर को भाजपा सारंडा मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन केक काट हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनकी स्वस्थ जीवन और लम्बी आयु की कामना की. सभी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत निरंतर नयी ऊंचाई की ओर अग्रसर हो रहा है. इस दौरान मंडल अध्यक्ष मधुसुदन तुबिद, श्याम गुप्ता, अरविन्द लाल, संजीव राय, राजकुमार गुप्ता, आशना बिरुवा, सोमा नाग, आरती देवी, अमर दास, सुशान मुंडा, चतुर्भुज बेहरा, बादल भूमिज, अपराजीता थापा, अफताब आलम आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सारंडा जंगल में फॉरेस्ट रोड को काटकर हाथियों का कॉरिडोर किया खंडित
Leave a Reply