Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल, बीएसएल के तत्वावधान में मेघाहातुबुरु मैदान में आयोजित टी-20 ट्राइंगुलर क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच का शुभारम्भ 11 मई को हुआ. बतौर मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम, किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय, विशिष्ट अतिथि जेजीओएम के महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक भी के सुमन, महाप्रबंधक संजय बनर्जी, अरविंद बिन्हा, संजय कुमार आदि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया.
इसे भी पढ़ें :घाटशिला : हिंदूवादी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा का धरना प्रदर्शन
दूसरा मैच कोलयरी डिविजन चासनाला और बीएसएल बोकारो के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुये बीएसएल की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 255 रन बनाये. इसमें मयूर ने छह छक्का 14 चौका की मदद से 55 गेंदों में 108 रन, कुंदन ने चार छक्का 12 चौका की मदद से 41 गेंद में 88 रन एवं दीपक ने हैट्रीक छक्का की मदद से सात गेंद में 23 रन बनाये. चासनाला के गेंदबाज मिथलेश ने तीन ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिये.
इसे भी पढ़ें :केजरीवाल ने कहा, SC का फैसला देशभर में राज्य सरकारों को अपदस्थ करने के अभियान पर जोरदार तमाचा
13 मई को फाइनल मुकाबला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलयरी डिविजन चासनाला 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 123 रन हीं बना सकी. इसमें एजाज अहमद ने छह छक्का एक चौके की मदद से 26 गेंदों में 46 रन बनाये. इस तरह बीएसएल ने कोलयरी डिविजन को 133 रन से पराजित किया. बीएसएल के गेंदबाज मनोज भारती ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिया. मैच के अम्पायर बुना मोहन्ती, संजय नायक, स्कोरर संजू हेस्सा, ईशान सिंह कठोते थे. 12 मई को बीएसएल बनाम जेजीओएम के बीच गुवा मैदान में तथा 13 मई को प्रतियोगिता के दो टॉप टीमों के बीच किरीबुरु मैदान में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. मौके पर डॉ. मनोज कुमार, प्रभात मिंज, कुमार धीरेन्द्र, राजू, जिगिल सिंह, जे सासमल, जुबेर अंसारी, अरविन्द लाल, राजनारायण शर्मा, शैलेश बारी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर भाजपाइओं ने की बैठक
Leave a Reply