Kiriburu (Shailesh Singh) : बोनस एवं अन्य मांगों को लेकर सेल की मेघाहातुबुरु खदान के सेलकर्मियों ने संयुक्त मोर्चा के बैनर तले जेनरल ऑफिस के सामने शुक्रवार को प्रदर्शन किया. एटक मेघाहातुबुरु के सचिव गुंजन कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा का पर्व प्रारम्भ हो चुका है, लेकिन आज तक सेल प्रबंधन ने सेलकर्मियों को सम्मानजनक बोनस नहीं दिया है. प्रबंधन के इस रवैया की वजह से सेल प्रबंधन व सेलकर्मियों के बीच गहरी खाई बनती जा रही है.
इसे भी पढ़ें : लैंड स्कैम : पूर्व DC छवि रंजन की जमानत याचिका पर अब 2 नवंबर को सुनवाई
उन्होंने कहा कि हमारी मांग 50 हजार रुपये एवं ट्रेनिज को 45 हजार रुपये बोनस की है, लेकिन प्रबंधन 22600 रुपये देने की बात कह रहा है. इसके अलावे 39 माह का लंबित एरियर का भुगतान, रात्रि भत्ता में वृद्धि, ठेका मजदूरों को भी रात्रि भत्ता के अलावे उनकी कार्य योग्यता के अनुसार अर्द्ध कुशल व कुशल श्रेणी का वेतन देने की मांग की जा रही है.
इसे भी पढ़ें : Breaking : झारखंड शराब घोटाला : योगेंद्र तिवारी को ED कोर्ट में किया गया पेश
ठेका मजदूरों को अकुशल श्रेणी का काम के नाम पर लिया जाता है, लेकिन उनसे अर्द्ध कुशल व कुशल श्रेणी का काम लिया जाता है. एक-एक मजदूर पिछले 10 वर्षों से अकुशल मजदूर के रुप में कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें प्रोन्नति देकर पैसा नहीं बढ़ाया जा रहा है. इस आंदोलन में गुंजन कुमार, सुरेश पान, वीर सिंह मुंडा, राजकुमार प्रसाद, रघुवीर सिंह, नईम आलम, बीरबल गुड़िया आदि दर्जनों मौजूद थे.
Leave a Reply