Kiriburu (Shailesh Singh) : टाटा स्टील की विजय-टू लौह अयस्क खदान में 11 जुलाई की दोपहर लगभग 12 बजे पानी टैंकर व हाइवा के बीच सीधी टक्कर में टैंकर वाहन के चालक राज पूर्ति पिता बुधराम पूर्ति व हाइवा के खलासी छोटू पूर्ति पिता दुर्गा पूर्ति घायल हुये. दोनों घायलों को टाटा स्टील की नोवामुंडी अस्पताल में इलाज हेतु भेजा गया है. दोनों खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. दोनों वाहन व घायल बराईबुरु गांव के निवासी हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 60 हजार से ज्यादा घरों में की गई लार्वा की जांच
Leave a Reply