Kiriburu (Shailesh Singh) : भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने 21 सितम्बर से 20 अक्टूबर तक पूरे एक महीने पार्टी का 20 वां वर्षगांठ मनाने तथा केन्द्र की मोदी सरकार के निर्देशन में चलाया जा रहा ऑपरेशन कगार को परास्त करने के लिए जनयुद्ध को तेज करने का ऐलान किया है. उक्त जानकारी पूर्वी रीजनल ब्यूरो, भाकपा माओवादी के प्रवक्या संकेत ने प्रेस बयान जारी कर दिया. उन्होंने कहा कि 20 वर्षों का क्रांतिकारी संघर्ष आज युद्ध का रूप ले चुका है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भाकपा (माओवादी) के गठन के बाद पार्टी के नेतृत्व में भारतीय नव जनवादी क्रांतिकारी संघर्ष यानी दीर्घकालीन जनयुद्ध के दो दशक के सफर में कई उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए ही आगे बढ़ रहा है. इन उतार-चढ़ाव के दौरान महत्वपूर्ण सफलताएं व उपलब्धियां हासिल हुई हैं.
इसे भी पढ़ें : धनबाद : बीसीसीएल कर्मियों को इस बार एक लाख रुपये बोनस की उम्मीद
Leave a Reply