Kiriburu (Shailesh Singh) : सावन माह में शिवरात्रि के प्रथम सोमवार के शुभ अवसर पर सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के कमांडेंट राजीव रंजन के निर्देशानुसार किरीबुरु के मुर्गापाड़ा स्थित कैम्प परिसर में शिव पूजन संबंधित कार्यकम का आयोजन किया गया. इसके बाद कैंप परिसर में पौधरोपण किया गया. इसमें सुबीर कुमार मंडल, सहायक, कमांडेंट एवं डैट/26 एवं ई/26 बटालियन, सीआरपीएफ के सभी अधिकारी एवं जवान शामिल थे. कार्यक्रम में बाजार समिति किरीबुरू के अध्यक्ष चन्दन जयसवाल, सदस्य मो. वसीम, अमित कुमार झा, आयुष कुमार चौरसिया, मो. मुस्तफा आदि ने भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को आदित्यपुर के बस्तियों के सर्वे सेटलमेंट कराने को लेकर रमेश ने सौंपा ज्ञापन
Leave a Reply