Search

Advertisement

किरीबुरु : सीएसपी केन्द्र का संचालक शिवा एक जनवरी की रात से लापता

Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु के प्रोस्पेक्टिंग स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालन करने वाला मेघाहातुबुरु निवासी शिवा कुमार पासवान (28 वर्ष), पिता विजय पासवान एक जनवरी की रात से लापता है. शिवा का मोबाइल स्वीच बताया जा रहा है. उसका कहीं भी अता पता नहीं चल पा रहा है. शिवा के पिता, परिजन व दोस्त काफी खोजबीन किये लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया. इसे भी पढ़ें : तेजस्वी">https://lagatar.in/tejashwi-yadav-targeted-pm-said-if-lord-ram-wanted-he-would-have-built-the-palace-himself-why-does-he-need-pm-modi/">तेजस्वी

यादव ने पीएम पर निशाना साधा, कहा-भगवान राम चाहते तो खुद महल बनवा लेते, उनको मोदी जी की क्या जरुरत
अंत में शिवा के पिता विजय मेघाहातुबुरु के उप मुखिया इरशाद के साथ घटना की जानकारी किरीबुरु पुलिस को दी है. घटना के बाबत शिवा के पिता विजय ने बताया कि वह एक जनवरी की रात घर में खाना खाकर मेघाहातुबुरु स्थित सेल के आवास में सोने गया. वह अकेला इस आवास में सोता है. अगले दिन सुबह जब घर खाना खाने नहीं आया तो हम सभी उसे देखने उसके आवास गये तो वहां ताला लगा मिला. उसके बाद उसका कहीं भी अता पता नहीं चल रहा है. [wpse_comments_template]