Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा, बड़ाजामदा आदि क्षेत्रों में भारी वर्षा के बावजूद हर्षोउल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा सम्पन्न हुई. मेघाहातुबुरु स्थित ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन पूजा कमिटी द्वारा क्षेत्र का सबसे आकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया था. यहां भक्तों के लिये खिचड़ी भोग का भी आयोजन किया गया था. इसके अलावे मेघाहातुबुरु खदान गेट, किरीबुरु खदान व सिविल विभाग परिसर, गुवा व बडा़जामदा में दर्जनों स्थानों पर विश्वकर्मा पूजा व खिचड़ी भोग का आयोजन हुआ. वर्षा के दौरान भी भक्त घरों से निकल पंडालों में भगवान विश्वकर्मा का दर्शन हेतु पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : व्यांगबिल डैम के 3 फाटक बंद, शहर में बाढ़ का खतरा टला
Leave a Reply