सेल प्रबंधन और इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित
Shailesh Singh
Kiriburu : इंडियन ब्यूरो ऑफ माइंस (खान मंत्रालय) और सेल प्रबंधन के संयुक्त तत्वाधान में आज गुरुवार को फीट इंडिया फ्रीडम रन एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आईबीएम के वरिष्ठ खनन ज्यूलौजिस्ट फिलिप हपदगडा़ ने अंबेडकर चौक से हरी झंडी दिखाकर लोगों को दौड़ के लिये रवाना किया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी, बच्चे सहित अन्य शामिल हुए. इस दौरान अंबेडकर चौक क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया. (पढ़ें, किरीबुरु : घाटकुडी में ग्राम सभा का आयोजन, अनेक योजनाओं के प्रस्ताव पारित)
सुदूरवर्ती गांवों से लेकर शहरों को स्वच्छ बनाना हमारा लक्ष्य
फिलिप हपदगडा ने कहा कि भारत सरकार के खान एवं खेल मंत्रालय ने स्वच्छता व खेल के प्रति अपना कार्यक्रम पूरे भारत में तेज किया है. इसका उद्देश्य भारत को स्वच्छ एवं लोगों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखना है. इससे बीमारियां दूर रहेगी. साथ ही स्वच्छ वातावरण में रहने से दिल व दिमाग तरोताजा रहेगा. कहा कि भारत का सुदूरवर्ती गांवों से लेकर शहरों को स्वच्छ बनाना हमारा लक्ष्य है.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : वन विभाग ने 12 फीट लंबा अजगर पकड़ा, जंगल में सुरक्षित छोड़ा
साफ-सफाई और शारीरिक रूप से फीट रहना जरूरी-राम सिंह
प्रभारी महाप्रबंधक राम सिंह ने कहा कि स्वस्थ व स्वच्छ भारत बनाने के लिये साफ-सफाई और शारीरिक रूप से फीट रहना जरूरी है. स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी है. गुणात्मक सुधार देखा जा रहा है. इसे आगे निरंतर बढा़ना है. इस दौरान अंबेडकर चौक में स्वच्छता अभियान चलाया गया. अधिकारियों ने साफ-सफाई की और दूसरे को भी स्वच्छता को लेकर नियमित साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित किया. लोगों को डस्टबीन में कचरा डालने की अपील की गयी.
इसे भी पढ़ें : 62.12 लाख से लातेहार जेल की सुरक्षा होगी मजबूत, गृह विभाग की मंजूरी
कार्यक्रम में इन लोगों ने लिया हिस्सा
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी महाप्रबंधक राम सिंह, महाप्रबंधक दीपेन लोहार, महाप्रबंधक सुकरा हो, महाप्रबंधक सुदीप दास, उप महाप्रबंधक गणेश सिंह एवं डा0 मनोज कुमार, सहायक महाप्रबंधक रथिन विश्वास, प्रवीण कुमार, ए टी जेना, एस पटनायक, रिसव सिंह के अलावा स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : दिसंबर से गजिया बराज से किसानों को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी
Leave a Reply