Kiriburu : सेल की किरीबुरु खदान प्रबंधन के तत्वावधान में 6 मई से किरीबुरु मैदान में अंतर विभागीय फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा बल्लेबाजी कर किया. इस प्रतियोगिता में खदान की क्रसिंग प्लांट, मेकैनिकल-सर्विसेस, माइनिंग, जेनरल एंव इलेक्ट्रिकल की कुल 5 टीम शामिल है. 6 मई की रात पहला उद्घाटन मैच माइनिंग एंव मेकैनिकल-सर्विसेस के बीच खेला जा रहा है.. पहले बल्लेबाजी मेकैनिकल-सर्विसेस की टीम कर रही है. इस अवसर पर खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि खेल का बढा़वा देने का एक संयुक्त व सफल प्रयास सेल की किरीबुरु प्रबंधन कर रही है. अंतर विभागीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन से हमारे सेलकर्मी व अधिकारी चुस्त-दुरूस्त एवं तनाव मुक्त रहेंगे.
इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : कैनाल निर्माण में अनियमितता की विधायक ने की जांच
इससे लोगों के बीच आपसी तालमेल व भाईचारा बेहतर होगा. ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन हमेशा होते रहेगा. उन्होंने कहा कि खेल का बढा़वा हेतु हमारे सेलकर्मी व युवा खिलाड़ी मैदान व लाईट को बेहतर किये हैं. इस मैदान को और बेहतर किया जायेगा. इस दौरान महाप्रबंधक एस एस साहा, महाप्रबंधक भी के सुमन, महाप्रबंधक बी के मिंज, वित प्रमुख अजय कुमार, डा मनोज कुमार, रमेश सिन्हा, अजय मिश्रा, प्रमोद कुमार, विकास मिश्रा, सुलभ दिक्षित, उदय भान राठौर, आर के राजा, राजमनी, धिरेन्द्र यादव, विश्वजीत मुखर्जी, ईशान खटोते, चंदन पान, सत्यम कुमार, सुचीत कुमार, अनमोल पांडेय, जशांक वोहरा, हर्ष कुमार राय, फरहान आलम, फरहान अहमद, शाहिल सिंह, शाहिल राय, अजय कुमार, अनिकेत, आदित्य, दीपक कुमार नाथ, राहुल, युधिष्ठिर पान, आयुष गोच्छाईत, सूरज करुवा, फारुख, प्रिंस गुप्ता, विशाल कुमार मिश्रा, सुरेश कुमार पान आदि उपस्थित थे.
Leave a Reply