Kiriburu (Shailesh Singh) : गुवा-बड़ाजामदा मार्ग पर बोकना गांव क्षेत्र में पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर माइक सेट सहित लगभग 25 हजार रुपए के पीतल के बर्तनों की चोरी कर ली. शनिवार सुबह मंदिर कमेटी के लोग मंदिर पहुंचे तो रसोई घर के दरवाजा का ताला एवं चिटकनी टूटी हुई थी. अंदर देखा तो वहां रखा माइक सेट एवं पीतल के बर्तन नहीं थे. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष समीर पाठक ने तुरंत इसकी लिखित शिकायत गुवा थाना में की. उन्होंने बताया कि गुवा में जब से लोहा टाल खुले हैं तभी से इस क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गुवा के आंगनबाड़ी केंद्रों में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम शुरू
चोरी छोटे-छोटे बच्चे कर रहे हैं. बच्चे जहां-तहां से लोहे के सामान की चोरी कर टाल में बेच रहे हैं. उन्होंने गुवा प्रशासन से गुहार लगाई है कि गुवा क्षेत्र में खोले गए लोहे के टाल को अविलंब बंद किया जाए, ताकि चोरी की घटनाएं बंद हो सकें. इससे पूर्व गुवा बाजार स्थित काली मंदिर में लगा माइक सेट की चोरी हुई थी. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने चोरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था. पता चला था कि नाबालिग लड़कों ने माइक सेट की चोरी कर लोहा टाल में बेच दिया गया था.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : एवरग्रीन गणेश पूजा कमिटी लालडीह ने किया पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन
Leave a Reply