- राखी मेले में गोबर से बनी कलाकृतियां होंगी आकर्षण का केंद्र
Jamshedpur (Sunil Pandey) : एफटीएस (फ्रैंड्स ऑफ ट्राइवल सोसाइटी) युवा और महिला समिति जमशेदपुर के सहयोग से हार्मनी की ओर से दो दिवसीय राखी मेले का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होटल अल्कोर में किया गया है. 2 और 3 अगस्त को राखी एडिट मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में राखियों के अलग-अलग कलेक्शन के साथ-साथ फैशन, ज्वेलरी व गोबर से बनी कलाकृतियां आकर्षण का केंद्र होंगी. युवा की अध्यक्ष रश्मि गर्ग ने बताया कि मेले में प्रवेश बिल्कुल निःशुल्क होगा. सचिव पीयूष चौधरी ने कहा कि राखी मेले में दिल्ली, जयपुर, लखनऊ, कोलकाता, मुंबई और बनारस विक्रेता अपने उत्पाद के साथ आ रहे हैं. इसके अलावे स्थानीय ज्वेलरअपनी नवीनतम सोने और हीरे की ज्वेलरी का संग्रह वहां प्रदर्शित करेंगे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त को 20 साल की कारावास
मेला के सफल आयोजन के लिए हार्मनी टीम के सदस्य हैं प्रयासरत
महिला समिति की अध्यक्ष नीलम केडिया और सचिव ममता बांकरेवाल ने बताया कि एफटीएस गोबर के टुकड़ों से पश्चिम बंगाल के गांव के कारीगरों द्वारा बनायी गयी कलाकृतियां भी मेले में प्रदर्शित होंगी. इसके अलावा, गांवों में निर्मित एफटीएस के उत्पाद सरसों का तेल, गिर गाय का शुद्ध देसी घी, असली शहद, और उच्च गुणवत्ता वाली ऑर्गेनिक हल्दी पाउडर इत्यादि भी उपलब्ध रहेंगे. आयोजन को सफल बनाने में हार्मनी टीम से जया गांधी और प्रीति खारा समेत अन्य तत्परता से जुटी हुई हैं.
Leave a Reply