Kiriburu (Shailesh Singh) : सावन की पहली सोमवारी को किरीबुरु स्थित लोकेश्वर मंदिर, ॐ शांति स्थल मंदिर, मेघाहातुबुरु स्थित मां काली मंदिर समेत छोटानागरा एवं गुवा आदि क्षेत्र के शिवालयों में पूजा-अर्चना कर शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया. शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्त महिलाओं और पुरुषों की भी उमड़ने लगी. हालांकि रुक-रुक कर जारी वर्षा की वजह से लोगों को मंदिर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय समेत अन्य अधिकारी भी लोकेश्वर मंदिर में जलाभिषेक व पूजा-अर्चना कर क्षेत्र के लोगों की खुशहाली व विकास की कामना की. दूसरी तरफ ॐ शांति स्थल मंदिर प्रांगण में भक्तों के लिये स्थानीय सामाजिक संगठन द्वारा भोग के रुप में खिचड़ी और खीर बांटा गया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सीआरपीएफ 26वीं बटालियन ने किया पौधरोपण
Leave a Reply