Kiriburu (Shailesh Singh) : सीआरपीएफ-197वीं बटालियन ने नक्सल प्रभावित सारंडा के छोटानागरा कैम्प परिसर में सिविक एक्सन प्रोग्राम एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में कामांडेंट प्रवेश कुमार जौहरी, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, सहायक कमांडेंट सुरेन्द्र बेनिवाल, सहायक कमांडेंट नुपूर चकवर्ती, निरीक्षक विजय पाल सिंह, छोटानागरा थाना प्रभारी उमाशंकर वर्मा एवं समस्त जवानों के द्वारा छोटानागरा में सिविक एक्शन प्रोग्राम में उपस्थित हुए.

इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा : अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठीं स्वास्थ्य सहियाओं के समर्थन में पहुंचे डॉ. गोस्वामी
700 से अधिक ग्रामीणों ने इस शिविर का उठाया लाभ
कार्यक्रम में दर्जनों गांव बाईहातु जोजोपी, सोनापी, हतनाबुरू, मारंगपोंगा, हेन्देबुरू, छोटानागरा, राजाबेड़ा, रोडु़आ, सलाई, धोबिल, रोआम आदि गांव के सैकड़ों जरूरतमंद ग्रामीणों को कम्बल, सोलर लैम्प, स्कूल बैग किट आदि सामान का वितरण किया गया. इस दौरान लगभग 700 से अधिक ग्रामीणों ने शिविर में स्वास्थ जांच करा कर निःशुल्क दवाइयां प्राप्त की. ग्रामीणों को भविष्य में जरूरत पड़ने पर पुनः परामर्श व दवाइयां उपलब्ध करवाने व अन्य मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया.