Kiriburu : गुवा थाना अन्तर्गत लिपुंगा गांव में मागे पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान लिपुंगा गांव के दिउरी नरसिंह व उनके सहयोगियों ने विशेष रूप से देशाउली में पूजा-अर्चना की. साथ ही लाल, काले व भूरे रंग के मुर्गे और मुर्गियों की बलि देकर अपने-अपने घरों की सुख-समृद्धि व शांति की कामना की. लोगों को प्राकृतिक आपदा, महामारी व अन्य बीमारियों से बचाने की भी कामना की गई. इस अवसर पर हो आदिवासी समुदाय के लोगों ने नये-नये परिधानों में मांदर व नगाड़े की थाप पर पारंपरिक नृत्य किया. सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखा गया. इस कार्यक्रम में चाईबासा, जोजोगुटु, गुवा, नुईया, ठाकुरा, नोवामुंडी सहित अन्य गांवों व शहरों के ग्रामीण शामिल हुए. मौके पर मुंडा दिनेश चाम्पिया, चमरू चाम्पिया, जगदीश चाम्पिया, सुरा चाम्पिया सहित अन्य गांव के पुरुष एवं महिलाएं मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : बियूबेड़ा के रेंगो कोड़ा की हत्या करने के दो आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
Leave a Reply