Kiriburu (Shailesh Singh) : सारंडा स्थित छोटानागरा पंचायत के जामकुंडिया गांव में एक बार फिर मलेरिया व बुखार फैल रहा है. गांव के दर्जनों महिलाएं, बच्चे व ग्रामीण मलेरिया, बुखार व अन्य बीमारियों से पीड़ित हैं. गांव में दर्जनों मरीजों के बीमार होने की शिकायत व खबर के घंटों बाद भागे-भागे जामकुंडिया स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र एमपीडब्ल्यू उत्तम हंसदा पहुंचे. जामकुंडिया गांव के गाजु देवगम के घर पर वर्षों से मनोहरपुर सीएचसी द्वारा संचालित उप स्वास्थ्य केन्द्र में बीमार मरीजों की रक्त जांच के साथ-साथ दवाइयां दी जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें : बिहार : आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सीवान के 4 संदिग्ध युवकों पर एनआईए की नजर
एमपीडब्ल्यू महीना में दो-तीन दिन ही आते हैं उप स्वास्थ्य केन्द्र
उल्लेखनीय है कि जामकुंडिया में स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र में एमपीडब्ल्यू उत्तम हंसदा की नियुक्ति है. लेकिन गांव के मानकी लागुड़ा देवगम, मुंडा कुशो देवगम आदि के अनुसार उत्तम हांसदा महीना में दो-तीन दिन आ गये तो काफी है. वे यहां आकर सेवा देते ही नहीं हैं. इस उप स्वास्थ्य केन्द्र की एएनएम भी कभी-कभी आती है. जामकुंडिया समेत आसपास के गांवों के कई मरीज यहां इलाज कराने आते रहते हैं, लेकिन एमपीडब्ल्यू के नहीं होने की वजह से लौट जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग: इंजीनियर से 26 DSP बने अब झारखंड में देंगे सेवा
उप स्वास्थ्य केन्द्र में सप्ताह में तीन दिन ही बैठना है : एमपीडब्ल्यू
दूसरी तरफ एमपीडब्ल्यू उत्तम हंसदा से लगातार न्यूज ने ग्रामीणों की शिकायत पर बात की तो उन्होंने कहा कि जामकुंडिया उप स्वास्थ्य केन्द्र में उन्हें सप्ताह में तीन दिन बैठना है. यहां तीन दिन नहीं बैठ पाते हैं क्योंकि बाकी दिन चिरिया और छोटानागरा उप स्वास्थ्य केन्द्र में भी बैठना पड़ता है. जबकि सच्चाई यह है कि छोटानागरा अस्पताल के लिये अलग एमपीडब्ल्यू हैं. फिर उत्तम हंसदा नियमित जामकुंडिया में समय नहीं देकर हमेशा गायब क्यों रहते हैं.
Leave a Reply