- सारे गिले-शिकवे दूर, भाजपा को सभी सीटों पर जीत दिलाने का किया आह्वान
Kiriburu (Shailesh Singh) : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद गीता कोड़ा एवं पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के साथ भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मंगल सिंह गिलुवा ने बुधवार को मुलाकात की. इसके साथ ही इनके बीच लंबे समय से चला आ रहा विवाद खत्म हुआ. बुधवार शाम लगभग 5 बजे मंगल सिंह गिलुवा स्वयं कोड़ा दम्पत्ति के पाताहातु गांव स्थित आवास पहुंचे. मंगल सिंह गिलुवा ने कहा कि वह भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता व सिपाही हैं. वे भाजपा प्रत्याशी को जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से जीत दिलाने हेतु अपनी पूरी टीम के साथ ताकत झोंकेंगे. चाहे भाजपा किसी को भी अपना प्रत्याशी बनाये. हम चाहते हैं कि भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता को सम्मान मिले. लोकसभा चुनाव में कुछ समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई थी. आज के बाद कोड़ा दम्पत्ति के साथ हमारा व सहयोगी साथियों का किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है. हम दोनों एक परिवार के अंग हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : आदिवासी संयुक्त मंच के अध्यक्ष इलियास व महासचिव बने बीर सिंह
भाजपा समर्पित कार्यकर्ताओं का समुद्र है
मंगल सिंह गिलुवा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की शिकायतों को लेकर 30 जुलाई को रांची में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मिले थे, लेकिन यह खबर कुछ साथियों ने मीडिया में दे दी, जो नहीं देना था. अब हमलोगों के बीच कोई विवाद नहीं है. दूसरी तरफ कोड़ा दम्पत्ति ने भी मंगल सिंह गिलुवा का पूरे उत्साह के साथ स्वागत करते हुये उन्हें अपना भाई व परिवार का अंग बताया. कहा कि भाजपा समर्पित कार्यकर्ताओं का समुद्र है. यहां सभी कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान मिलता है और मिलता रहेगा. सभी एक-दूसरे के सहयोग से जगन्नाथपुर समेत झारखंड की सभी सीटों पर विजय पताका फहरायेंगे.
Leave a Reply