Kiriburu (Shailesh Singh) : अयोध्या में श्री राम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में बड़ाजामदा वासियों की तरफ से अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके लिये तैयारी युद्ध स्तर पर प्रारम्भ कर दिया गया है. बड़ाजामदा निवासी बसंत गुप्ता ने बताया की 22 जनवरी को बड़ाजामदा स्थित राम मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा. हनुमान मंदिर से दोपहर 12 बजे भव्य शोभा यात्रा निकाला जायेगा जो पूरे शहर का भ्रमण करेगा. बडा़जामदा बस स्टैन्ड के सामने बरगद पेड़ के समीप श्री राम रसोइ का अयोजन दोपहर 12 बजे से किया जायेगा. शाम 7 बजे से हनुमान मंदिर में पुनः भण्डारा का आयोजन किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : ईडी की कारर्वाई को लेकर सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायक सीएम हाउस में जुटने लगे, महाधिवक्ता पहुंचे
सभी मंदिरों में दीप जलाये जायेंगे. इससे पूर्व बड़ाजामदा के तमाम मंदिरों को फूल व अन्य माध्यम से सजाया व साफ-सफाई किया जा रहा है. सभी क्षेत्रों में धार्मिक ध्वज लगाये जा रहे हैं. उक्त तमाम कार्य बड़ाजामदा वासियों व भगवान राम तथा हनुमान भक्तों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जायेगा. कमिटी के सदस्यों ने इस भण्डारा में सभी लोगों को शामिल होने तथा अपने-अपने घरों तथा मंदिरों में श्री राम जी का दिया जलाकर घर-घर दीपावाली मनाने की अपील की है.
Leave a Reply