Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के तत्वावधान में 25 नवम्बर से आयोजित अंतर विभागीय ड्यूज बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक योगेश प्रसाद राम, महाप्रबंधक संजय बनर्जी, महाप्रबंधक भीके सुमन, उप महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक अरविन्द बिन्हा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच माइनिंग व इलेक्ट्रिकल के बीच खेला गया. 15-15 ओवर के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुये माइनिंग की टीम ने 4 विकेट खोकर 141 रन बनाये. जिसमें डॉ. मनोज कुमार ने सर्वाधिक 35 एंव शासमल ने 24 रन का योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेक्ट्रिकल की टीम ने 15 ओवर में मात्र 91 रन हीं बनाया. इसमें जफर ने 19 और नीरज ने 13 रन का योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर : घर के बाहर आग तापने के दौरान वृद्ध महिला झुलसी, चाईबासा रेफर
बेहतर खिलाड़ियों का चयन कर क्रिकेट टीम बनाई जाएगी

इस प्रतियोगिता में मेघाहातुबुरु की चार टीम जिसमें माइनिंग, प्लांट, इलेक्ट्रिकल, जेनरल भाग ले रही है. प्रतियोगिता में बेहतर खिलाड़ियों का चयन कर मेघाहातुबुरु खदान की एक क्रिकेट टीम बनाई जाएगी जो सेल, बीएसएल की झारखंड ग्रुप ऑफ माइन्स की दिसम्बर माह में किरीबुरू खदान प्रबंधन के तत्वावधान में आयोजित होने वाली अंतर खान क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेगी. 26 नवम्बर को प्लांट बनाम जेनरल, 27 नवम्बर को प्लांट बनाम माइनिंग, 28 नवम्बर को इलेक्ट्रिकर बनाम जेनरल, 29 नवम्बर को माइनिंग बनाम जेनरल, 30 नवम्बर को प्लांट बनाम इलेक्ट्रिकल तथा 1 दिसम्बर को फाइनल खेला जायेगा. सभी मैच सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगा. इस दौरान सहायक महाप्रबंधक मानस रंजन राऊत, कुलदीप सिंह, आलम अंसारी,जिगिल सिंह, शैलेश बारी, बंटी, बीरबल गुडि़या, राजू आदि उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का जांच