Kiriburu (Shailesh Singh) : 21 जुलाई को परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा गुवा जाएंगे. वहां ग्रामीणों की समस्या को लेकर सेल प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे. वे बैठक में गुवा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के बेरोजगार युवकों की बहाली एवं विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करेंगे. यह जानकारी झामुमो के वरिष्ठ कार्यकर्ता वृंदावन गोप ने दी. उन्होंने बताया हमारे नेतृत्व में एक टीम बेरोजगार युवकों की समस्याओं को लेकर मंत्री दीपक बिरुवा के पैतृक आवास पर जाकर बैठक की थी. इस बैठक में नुईया गांव के मुंडा दुरसू चाम्पिया, ठाकुरा गांव के मुंडा दामु चाम्पिया, लिपुंगा गांव के मुंडा चरण चाम्पिया, गुवासाई मुंडा मंगल पूर्ति, सारंडा पीढ़ के मानकी सुरेश चाम्पिया, मोहन चाम्पिया, वृंदावन गोप, तुफान घोष शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सेल व आंदोलनकारियों में समझौता, स्लो डाउन आंदोलन खत्म
Leave a Reply