Kiriburu (Shailesh Singh) : किरीबुरु क्रिकेट क्लब एवं सेल की किरीबुरु प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दूसरा टी-10 फ्लड लाइट ओपेन क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले महिला फाइनल मुकाबले में केबीआर सुपर गर्ल्स ने थंडर एकादश को पराजित किया, जबकि पुरुषों के फाइनल मुकाबले में मुखर्जी एकादश बड़ाजामदा ने टेरीफीक हिटर्स किरीबुरु को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया. पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सीजीएम कमलेश राय ने विजेता पुरुष टीम को 50 हजार रुपये नकद व विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे ने उप विजेता टीम को 30 हजार रुपये नकद, ट्रॉफी एवं व्यक्तिगत पुरस्कार से पुरस्कृत किया. जबकि महिला विजेता टीम को विशिष्ट अतिथि महिला समिति की अध्यक्ष सुनीता राय एवं उप विजेता टीम को इप्सिता सेठी ने नकद, ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किया.
इसे भी पढ़ें :चांडिल : सड़क दुर्घटना में ईचागढ़ प्रखंड प्रमुख के पिता की मौत
प्रतियोगिता की बेस्ट खिलाड़ी हर्षप्रित बनी
प्रतियोगिता के बेस्ट खिलाड़ी अंशु (टेरेफीक हिटर्स) फाइनल के बेस्ट खिलाड़ी पप्पू परीडा (मुखर्जी एकादश), बेस्ट बैट्समैन अजय नाग (ब्लू आर्मी), बेस्ट गेंदबाद का पुरस्कार गोल्डी (मुखर्जी एकादश) को दिया गया. महिला टीम में प्रतियोगिता की बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार हर्षप्रित (केबीआर सुपर गर्ल्स) को दिया गया. खिलाड़ियों को संबोधित करते हुये सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि चारों टीमों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं थी. हार-जीत एक हिस्सा हैं. टीमों की भागीदारी व खिलाड़ियों का हौसला बड़ी बात है. बेहतर रणनीति के साथ खेलने वाली टीम विजेता हुई. पीके सेठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर अनिल कुमार, मुखिया पार्वती किड़ो, उप मुखिया सुमन मुंडू, इशान सिंह कठोते, चंदन, नागेश झा, अनमोल पांडेय, फरहान आलम, जशांक बोहरा, सुचीत, सत्यम कुमार, विश्वजीत मुखर्जी, विक्की, हर्ष राय, अजय सांडिल, युधिष्ठिर महाकुड़, निखिल, अजय सांडिल उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर : पोषैता तुमसाई जंगल के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल, गंभीर
Leave a Reply