- 15 से 29 सितंबर तक कई प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन
Kiriburu (Shailesh Singh) : हिन्दी दिवस एवं तृतीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का संयुक्त आयोजन किया जाएगा. गृह एवं सहकारिता मंत्री की अध्यक्षता में 14 सितंबर को हिंदी दिवस तथा 14 एवं 15 सितंबर को चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का सम्मिलित आयोजन भारत मंडपम, नई दिल्ली में होगा. मेघाहातुबुरु लौह अयस्क खदान में इस अवसर पर 15 सितम्बर से 29 सितम्बर तक राजभाषा हिन्दी पखवाड़ा मनाया जाएगा. यह जानकारी सेल, मेघाहातुबुरु के हिन्दी अधिकारी अवधेश कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि हिंदी पखवाड़ा में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : मैं अधूरे कार्य पूरे करने भाजपा में आया हूं – चंपाई
15 सितम्बर को पेंटिंग प्रतियोगिता नर्सरी से वर्ग 6 तक तथा नारा-पोस्टर वर्ग 7-8 के छात्र-छात्राओं के बीच होगा. 18 सितम्बर को निबंध प्रतियोगिता खदान के सभी अधिकारी वर्ग एवं कार्मिकों के लिए, स्वधीनता आंदोलन में हिंदी के महत्व विषय पर तथा अहिंदी भाषी अधिकारी एवं कार्मिकों के लिए सम्पर्क भाषा के रुप में हिंदी का महत्व विषय पर प्रतियोगिता होगी. 19 सितम्बर को क्विज का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : नौकरी की आस में नियोजन कार्यालय में लग रही भीड़
खदान के सभी अधिकारी वर्ग एवं कार्मिकों के लिए लिखित प्रश्नावली, 20 सितम्बर को अंताक्षरी घरेलू महिलाओं एवं खदान के सभी सेलकर्मियों के लिये होगी. 21 सितम्बर को आवेदन एवं टिप्पण पत्र लेखन, 22 सितम्बर को कविता पाठ नर्सरी से वर्ग 8 तक के बच्चों के बीच होगी. 23 सितम्बर को अनुवाद एवं श्रुतिलेख प्रतियोगिता सेलकर्मियों के लिये और 25 सितम्बर को कविता पाठ वर्ग 9 से 12 के छात्र-छात्राओं के लिए होगी. घरेलू महिलाओं व 28 सितम्बर को हिन्दी निबंध प्रतियोगिता, 9 और 10 वर्ग के लिये मीडिया में हिन्दी का योगदान तथा 11-12 वर्ग के लिये विज्ञान व तकनीक के क्षेत्र में हिन्दी का योगदान विषय पर प्रतियोगिता होगी. 29 सितम्बर को शाम 6 बजे से सामुदायिक भवन मेघाहातुबुरु में पुरस्कार वितरण सह भव्य समापन समारोह का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में महिला मुंशी पद के लिए आवेदन पत्र जारी
Leave a Reply