Kiriburu : किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात एसएमको खदान के समीप स्क्रैप लदा 207 पिकअप वैन (जेएच06सी-7115) और एक टाटा इंडिका कार (जेएच05एएल-1232) को पकड़ा गया. पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दोनों वाहन बड़ाजामदा की ओर जा रहा था. गुप्त सूचना मिलने पर किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में बुधवार की रात लगभग नौ बजे वाहन जांच अभियान चलाया गया. टीम में इंस्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, थाना प्रभारी अशोक कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. छठ पर्व में पुलिस की व्यस्तता का लाभ उठा कर स्क्रैप चोर माल ले जा रहे थे. जब्त वाहनों में डीजल पानी पंप सेट, टेलीफोन एक्सचेंज का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि लोड था.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : एमजीएम अस्पताल में इलाजरत कैदी मानगो बस स्टैंड से फरार, चार जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज
सूत्रों का कहना है कि दोनों वाहन पर लदा स्क्रैप किरीबुरु जीआर गेट के बाहर स्थित रेलवे का बजड़ा वायरलेस टावर हाउस से चोरी की गई है. उक्त वायरलेस टावर खराब व अनुपयोगी के साथ-साथ पिछले कई दिनों से बंद था. संभवतः उसी वायरलेस हाउस का सामान अवैध तरीके से उठाकर रात के अंधेरे में ले जाया जा रहा था. इस संबंध में एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने लगातार न्यूज को बताया कि 10 नवंबर की रात लगभग नौ बजे स्क्रैप लदे उक्त दोनों वाहनों के साथ पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. किरीबुरु थाना प्रभारी अशोक कुमार को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है. जांच के बाद पूरी जानकारी दी जाएगी.
Leave a Reply