Kiriburu (Shailesh Singh) : सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु का छात्र प्रेम एसआर पिता सुब्रमण्यम रमेश कुमार, माता आर रेवती ने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का टॉपर बना. इस विद्यालय के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है किसी विद्यार्थी ने 96.4 फीसदी अंक प्राप्त किया है. प्रेम की सफलता पर उसकी दादी, माता, पिता व बहन ने मिठाई खिलाकर बधाई दी. सुब्रमण्यम रमेश की बैंक मोड़ में इलेक्ट्रानिक की प्रतिष्ठित दुकान है. वह शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति में शुमार हैं. छात्र प्रेम ने बताया की वह आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहता है. इस विद्यालय में अब तक का रिकार्ड 96.4 फीसदी अंक का था.
इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर : गायत्री शिक्षा निकेतन की तीनों टॉपर बनना चाहती हैं डॉक्टर
मनीषा कुमारी 94 फीसदी अंक के साथ दूसरी टॉपर बनी
इस विद्यालय से दूसरे स्थान पर मनीषा कुमारी पिता महेन्द्र कुमार झा ने 472 अंक (94 फीसदी), तृतीय स्थान पर अर्पिता कुमारी पिता इन्द्रमोहन ने 461 अंक 92 फीसदी, चतुर्थ स्थान पर अनिमेष कुमार पिता अविनाश कुमार ने 435 अंक (87 फीसदी), पांचवें स्थान पर स्वास्तिका सिकदर पिता सुजीत कुमार सिकदर ने 429 अंक (85 फीसदी) तथा संयुक्त रुप से छठ्ठे स्थान पर आदर्श विनय शुक्ला पिता विनय कुमार शुक्ला एवं अनिरुद्ध सिंह पिता देवेन्द्र कुमार सिंह (पत्रकार) ने 417 अंक (83 फीसदी) अंक प्राप्त किए. इस विद्यालय से 86 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था. जिसमें 85 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए एवं सभी पास हुए. केवी मेघाहातुबुरु का शत फीसदी रिजल्ट रहा.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : 10वीं में जैक एंड जिल स्कूल का शानदार प्रदर्शन समेत रिजल्ट की 3 खबरें
प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल के 10वीं का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत
दूसरी तरफ सेल के किरीबुरू प्रबंधन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट सेंट्रल स्कूल किरीबुरू से सीबीएसई 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रीतम कुमारी पिता राजेन्द्र सिंह ने 329 अंक (65.80 फीसदी), रीतिका मेलगांडी पिता सुदर्शन मेलगांडी ने 301 अंक (60.20 फीसदी), समीर मंसूरी पिता फरीद मंसूरी ने 300 अंक (60 फीसदी) के साथ क्रमशः टॉप तीन स्थान पर रहे. इस विद्यालय से 27 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए एवं सभी बच्चे परीक्षा में पास हुए हैं. इस प्रकार से स्कूल का रिजल्ट शत फीसदी रिजल्ट रहा.
Leave a Reply