Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल की किरीबुरु, मेघाहातुबुरु, गुवा, चिड़िया खदान के अधिकारियों की बडे़ पैमाने पर पदोन्नति की गई है. पदोन्नति किये गये अधिकारियों में किरीबुरु के दीपेन लोहार, मेघाहातुबुरु के बलराम कटारिया एवं अरविन्द बिन्हा को उप महाप्रबंधक से महाप्रबंधक बनाया गया. हालांकि बलराम कटारिया का स्थानान्तरण बोकारो स्टील प्लांट में किया गया है. गुवा के अविनाश प्रधान, संतोष कुमार माझी, सुमन कुमार, मेघाहातुबुरु के दीपक कुमार डे, मनोहरपुर/चिड़िया के दीपक कुमार मंडल, किरीबुरु के गणेश सिंह, प्रद्युमन कुमार सेठी को सहायक महाप्रबंधक से उप महाप्रबंधक बनाया गया.
इसे भी पढ़ें :चाकुलिया : शिल्पी महल कॉलोनी में अंचल निरीक्षक और सेवानिवृत्त प्रखंड कर्मी के घर चोरी
अर्चना बेक सहायक चीफ मेडिकल ऑफिसर बनी
गुवा अस्पताल की डॉ. मोनिका संगीता भेंगरा, किरीबुरु अस्पताल की डॉ. अर्चना बेक को वरिष्ठ कंसल्टेंट से सहायक चीफ मेडिकल ऑफिसर बनाया गया. इसके अलावे गुवा खदान के अधिकारी शशीकांत शर्मा, राकेश कुमार नंदकोलियार, रंजीत कुमार गुप्ता. किरीबुरु खदान के अधिकारी प्रशांत कुमार पंडा, अशोक कुमार नागरु, रमेश कुमार मुंडा, सुब्रत कुमार विश्वाल, भानु प्रताप बॉल, ए. जेना, रमेश कुमार सिन्हा, सीके विश्वाल, मेघाहातुबुरु खदान के अधिकारी मृत्युंजय कुमार, राजू कुमार, आर स्वांय, एनके विश्वास, सर्वेश कुमार सिंह, सुनील कुमार, अवधेश कुमार, कुंवर वीरेन्द्र बहादुर, मधु चिटेटी (सभी मेघाहातुबुरु), हरिहर महंता (मनोहरपुर-चिड़िया खदान), भगवान पानीग्राही (भवनाथपुर) को वरिष्ठ प्रबंधक से सहायक महाप्रबंधक बनाया गया. किरीबुरु के रमेश चन्द्र सेठी, रोहित टोप्पो, मेघाहातुबुरु के राकेश रौशन, बी राजू बेलन को प्रबंधक से वरिष्ठ प्रबंधक बनाया गया. मेघाहातुबुरु के एके कुमार रेड्डी, राहुल कुमार मीणा को सहायक प्रबंधक से उप प्रबंधक बनाया गया.
इसे भी पढ़ें :चाईबासा : शहर के रविंद्र बने केरल के वित्त विभाग के प्रधान सचिव
Leave a Reply