Kiriburu (Shailesh Singh) : रांची स्थित भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के तत्वाधान में आयोजित 29वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के फाइनल समारोह में सेल की मेघाहातुबुरू खदान को चार पुरस्कार मिले. मेघाहातुबुरू खदान प्रबंधन को रिक्लेमेशन और रिहैबिलिटेशन में पहला पुरस्कार, व्यवस्थित और वैज्ञानिक विकास में दूसरा पुरस्कार, प्रचार और प्रचार में दूसरा पुरस्कार के साथ-साथ ओवर ऑल में दूसरा पुरस्कार मिला. इस प्रतियोगिता में रांची रीजन के अंतर्गत आने वाली सेल, टाटा स्टील जैसे 100 से अधिक खदान प्रबंधन व कंपनियां शामिल थी. उक्त पुरस्कार को रांची में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद मेघाहातुबुरू के सीजीएम आर पी सेलबम, डॉ. मनोज कुमार एवं अवधेश कुमार ने ग्रहण किया.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : मंझारी में महिला की निर्मम हत्या, घर से दूर खेत से लाश बरामद
Leave a Reply