Kiriburu (Shailesh Singh) : सावन की तीसरी सोमवारी पर किरीबुरु स्थित लोकेश्वर मंदिर, ॐ शांति स्थल मंदिर, मां काली मंदिर आदि शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. विभिन्न मंदिरों में खिचड़ी भोग का भी आयोजन सामाजिक संगठनों, सेलकर्मियों द्वारा किया गया है. हालांकि ॐ शांति स्थल मंदिर में पूजा करने जाने वाले हाथियों के आतंक से भयभीत हैं. वहां कम लोग हीं जलाभिषेक हेतु पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर : एग्रीको गोलचक्कर के पास दीवार पर चढ़ी कार
Leave a Reply