Kiriburu (Shailesh Singh) : गुवा थाना अन्तर्गत गुवा-मनोहरपुर मुख्य मार्ग पर मां दुर्गा वन देवी मंदिर के बगल में स्थित सोलर चालित जलमीनार से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने सोलर प्लेट, सोलर लाइट व स्विच बोर्ड की चोरी कर ली. यह सोलर जलमीनार हर घर जल नल योजना के तहत बनाया गया था. इससे यहाँ पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. चोरी की सूचना मिलते ही नोवामुंड़ी भाग एक जिला परिषद सदस्य देवकी कुमारी ने मां दुर्गा वन देवी मंदिर पहुंच घटना की जानकारी ली. उसके बाद जलमीनर से चोरी सोलर प्लेट एवं सोलर लाइट व स्विच बोर्ड की लिखित शिकायत गुवा थाना में दर्ज कराई गई.
इसे भी पढ़ें : Goilkera : बच्चों को स्कूल से जोड़ने के लिए कार्यशाला का आयोजन
Leave a Reply