Kiriburu (Shailesh Singh) : मनोहरपुर-छोटानागरा मुख्य मार्ग पर सलाई चौक क्षेत्र में वाहनों पर पत्थरबाजी की घटना से यात्रियों में भय का माहौल देखा जा रहा है. छह अगस्त की शाम लगभग छह बजे इस मार्ग से रांची से मेघाहातुबुरु लौट रहे सेलकर्मी आरके सिंकु की कार पर भी पत्थर फेंका गया. पत्थरबाजी की घटना से सिंकु की कार को नुकसान पहुंचा है. लेकिन किसी को चोटें नहीं आयी है. आरके सिंकु ने लगातार न्यूज को बताया कि वह रांची से मनोहरपुर के रास्ते मेघाहातुबुरु लौट रहे थे. तभी सलाई चौक से लगभग आधा किलोमीटर पहले शाम लगभग छः बजे घने जंगलों से उनके कार को निशाना करते हुये कई पत्थर फेंके गये. एक पत्थर उनके कार पर भी लगा. लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.
इसे भी पढ़ें :सरायकेला : ईटाकुदर के नमाडीह टोला में अस्पताल निर्माण के प्रस्ताव को ग्राम सभा ने किया अस्वीकार
घटना में शामिल लोगों को पकड़ सजा दिलाई जाएगी
दूसरी तरफ इस मामले की जानकारी होने के बाद छोटानागरा थाना प्रभारी उमा शंकर वर्मा, गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल, दोदारी के समाजसेवी मंगल कुम्हार आदि ने अपने-अपने स्तर से अलग-अलग मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है. मुखिया राजू सांडिल, मंगल कुम्हार आदि ने कहा कि यह असामाजिक तत्वों की हरकत होगी. ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ऐसी घटना में शामिल जो भी लिप्त पाये जायेंगे उन्हें सबक सिखाया जायेगा. उन्होंने कहा कि किरीबुरु-मनोहरपुर मुख्य सड़क मार्ग प्रारम्भ से यात्रियों के लिये सुरक्षित रहा है और आगे भी रहेगा. इस मार्ग से 24 घंटे यात्री अपने परिवार के साथ यात्रा करते रहे हैं. कुछ वर्ष पूर्व इस मोड़ पर रात के समय कुछ बाहरी अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे. लेकिन संगठित ग्रामीणों ने ऐसे अपराधियों को पकड़ कर सबक सिखाया और ऐसी अपराधों को पुरी तरह से खत्म कर दिया था. अब दुबारा ऐसी घटना को किसी भी परिस्थिति में होने नहीं दिया जायेगा. इसके लिये विभिन्न गांवों के ग्रामीण मुंडाओं के साथ बैठक कर ऐसी घटना में शामिल लोगों को पकड़ सामाजिक बहिष्कार के साथ-साथ कानूनी स्तर पर सजा दिलाने का कार्य किया जायेगा.
Leave a Reply